अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि 2 दिन पहले शराब ठेकेदार सुलतान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद 2 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वारदात के 10 घंटे बाद पुलिस मौकास्थल पर पहुंची.
अमरोहा में धारदार हथियार से 2 लोगों की हत्या - दो युवक की हत्या
10:03 February 24
2 दिन पहले शराब ठेकेदार से हुआ था विवाद
डबल मर्डर से इलाके में सनसनी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद गजरौला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों ने शराब के ठेके के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दोनों युवकों का शव शराब के ठेके के पास खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सुफियान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहम्मदाबाद और दूसरे का नाम रामनिवास उर्फ डब्बू पुत्र बल करण सिंह निवासी गांव कासमाबाद है. रामनिवास के पिता ने बताया कि 2 दिन पहले उनके बेटे का शराब ठेके के मालिक सुलतान से विवाद हुआ था. जहां शराब मालिक ने जान से मारने की धमकी दी थी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनीति के साथ भारी पुलिस दल पहुंचा. उन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई हैं.
इसे भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत