उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज और डीसीएम की भिड़ंत में दो की मौत, कई घायल - अमरोहा ताजा खबर

अमरोहा के थाना गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के सामने रोडवेज और डीसीएम में टक्कर हो गई. इस हादसे में बस के कंडक्टर समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल भेज दिया है.

रोडवेज और डीसीएम की भिड़ंत में दो की मौत
रोडवेज और डीसीएम की भिड़ंत में दो की मौत

By

Published : Mar 13, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 11:59 AM IST

अमरोहा: जिले के थाना गजरौला में शुक्रवार रात 2:30 बजे चौपला पुलिस चौकी के सामने रोडवेज और डीसीएम में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस के कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है.

रोडवेज और डीसीएम की भिड़ंत में दो की मौत

यह है मामला
जिले के थाना गजरौला की चोपला चौकी के सामने रात करीब 2:30 बजे फ्लाईओवर के नीचे डीसीएम और हापुड़ डिपो की रोडवेज बस की आपस में भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस के कंडक्टर और एक अन्य सवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10-12 सवारी घायल हो गआ हैं. घायलों को सीएचसी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है. डीसीएम के चालक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा में धारदार हथियार से 2 लोगों की हत्या

यात्री मिसम राजा ने बताया कि मैं बरेली से रोडवेज डिपो में बैठकर दिल्ली के लिए जा रहा था, तभी गजरौला चोपला चौराहे के नजदीक एक डीसीएम वाले ने आकर रोडवेज में सीधी टक्कर मार दी. जिससे कि बड़ा हादसा हो गया. जिसमें बस के कंडक्टर समेत दो लोगों के मौके पर मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details