अमरोहा: जिले के थाना गजरौला में शुक्रवार रात 2:30 बजे चौपला पुलिस चौकी के सामने रोडवेज और डीसीएम में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस के कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है.
यह है मामला
जिले के थाना गजरौला की चोपला चौकी के सामने रात करीब 2:30 बजे फ्लाईओवर के नीचे डीसीएम और हापुड़ डिपो की रोडवेज बस की आपस में भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस के कंडक्टर और एक अन्य सवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10-12 सवारी घायल हो गआ हैं. घायलों को सीएचसी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है. डीसीएम के चालक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया है.