अमरोहाः 23 नवंबर को रिक्शा चालक की निर्मम हत्या के आरोपी दो बदमाशों की भिड़ंत अमरोहा पुलिस से हो गई. थाना देहात क्षेत्र के काठ बाईपास पर हुई इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी बदमाश पैर पर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अमरोहा में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल - अमरोहा पुलिस की ताजी खबर
अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
अमरोहा जनपद के अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांठ बाईपास मार्ग पर शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरोहा देहात थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर दो इनामी बदमाश हसन और कामिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है. आरोप है कि बीती 23 नवंबर को कावेन्द्र नाम के युवक की हत्या में दोनों बदमाश नामजद हैं. दोनों पर 25 हजार रुपए का इनाम है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी को इलाज के लिए अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ की जिले के एसपी ने पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा