अमरोहा: जिले के नौगावां सादात क्षेत्र में पांच साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांट बाईपास पर बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल भी हो गया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का नाम अराफात बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
12 फरवरी को हुआ था बच्चे का अपहरण
मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का है. 12 फरवरी को पांच वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला सामने आया था. इसके अगली सुबह एक धार्मिक स्थल पर बच्चे का शव मिला था. छह दिनों की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी समीर और अराफात ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इन्होंने फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया था. इसके बाद उसे नशे की दवाई खिलाकर बेहोश कर दिया.