उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहृत बच्चे की हत्या के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे ली थी जान - बच्चे का अपहरण

अमरोहा में पांच वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से .315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 8:55 PM IST

अमरोहा: जिले के नौगावां सादात क्षेत्र में पांच साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांट बाईपास पर बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल भी हो गया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का नाम अराफात बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

12 फरवरी को हुआ था बच्चे का अपहरण
मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का है. 12 फरवरी को पांच वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला सामने आया था. इसके अगली सुबह एक धार्मिक स्थल पर बच्चे का शव मिला था. छह दिनों की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी समीर और अराफात ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इन्होंने फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया था. इसके बाद उसे नशे की दवाई खिलाकर बेहोश कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर उसे एक कारखाने में छिपा दिया था. दोनों ने एक चिट्ठी भेजकर परिवार के लोगों से 30 लाख की फिरौती मांग कर दी. बाद में दोनों आरोपियों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्चा मर चुका था. उन्होंने बच्चे के शव को छत के जरिए धार्मिक स्थल के गुम्बद में रखवा दिया. एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने ब्याज पर पैसे ले रखे थे. उन्हें चुकाने के लिए उन पर सूदखोर दबाव बना रहा था.

.315 बोर का तमंचा किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से .315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक आला कत्ल, सेलोटेप (जो बच्चे के मुंह पर बांधा गया था) और कॉपी (जिसका कागज फाड़ कर लेटर लिख कर फिरौती की रकम मांगी गई थी) बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details