अमरोहा: गजरौला थाना पुलिस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 32 पेटी शराब बरामद हुई है. यह तस्कर अमरोहा सहित मुरादाबाद और आसपास के जनपदों में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे. आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
अरुणाचल प्रदेश से ला रहे थे शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - अजय प्रताप सिंह
अमरोहा की गजरौला थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये की 32 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद हुई है.
जनपद की गजरौला थाना पुलिस ने नेशनल हाई-वे के पास से अरुणाचल प्रदेश से शराब तस्करी करके ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 32 पेटी अवैध शराब और एक कार बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट से समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. शराब तस्कर कार से शराब की तस्करी कर रहे थे.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत यह कामयाबी मिली है. दोनों तस्करों के पास से शराब के साथ एक गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसके माध्यम से वह शराब तस्करी कर रहे थे.