उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Amroha में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो की मौत - अमरोहा की ताजी खबर

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Amroha में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो की मौत

By

Published : Mar 4, 2023, 5:11 PM IST

अमरोहा: प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना आदमपुर में ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, देर रात संभल जनपद के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी चेतन पुत्र राधेश्याम, होराम पुत्र बृजपाल तथा प्रेम पुत्र घमंडी बाइक पर सवार होकर आदमपुर से रहरा मार्ग की तरफ को जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक आदमपुर- ढेकला के बीच स्थित ईट भट्टे के पास पहुंची तो अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को एंबुलेंस की मदद से रहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने चेतन (33) तथा होराम (40) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल प्रेम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

परिजन भी रोते बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में आदमपुर थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में चेतन तथा होराम की मौत हो गई है जबकि घायल प्रेम को हायर सेंटर रेफर किया गया है. ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Kanpur court से बाहर आकर विधायक इरफान सोलंकी ने पढ़ा शेर, बोले-तूफानों से डरकर नौका पार नहीं होती

ABOUT THE AUTHOR

...view details