अमरोहाःजनपद अमरोहा के थाना गजरौला पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार रात को गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनका मंगलवार को गजरौला पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है.
चेकिंग के दौरान गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार - अमरोहा में अपराध
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों का चालान कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः युवती की अश्लील वीडियो बनाकर करवाया धर्म परिवर्तन, चार गिरफ्तार
ये था घटनाक्रम
आपको बता दें कि सोमवार की रात पुलिस बसेली के रेलवे फाटक के निकट चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा शहवाजपुर डोर जाने वाले मार्ग पर दो संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा दोनों आरोपी पुलिस जीप देखकर भाग निकले. घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस टीम में शामिल सिपाही कुलदीप जमीन पर गिरकर घायल हो गया. पकड़े गए आरोपी मोहरका पट्टी गांव निवासी अलीहसन व अबरार हैं. दोनों के खिलाफ गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों गैंगस्टर के आरोपी भी हैं. दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चालान कर दिया है.