उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: आम से लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - truck fire in amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आम से लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया और ट्रक पर लदा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

etv bharat
ट्रक में लगी आग.

By

Published : Jul 4, 2020, 10:15 PM IST

अमरोहा:जिले में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नपुर नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब आम से लदे ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी गई. कुछ समय तक ट्रक इसी तरह चलता रहा और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. वहीं ट्रक में लदा सारा माल जलकर खाक हो गया.

दिल्ली से असम जा रहा था ट्रक
दिल्ली से असम के लिए जा रहे आम से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आम से लदा ट्रक जब हाईवे पर चल रहा था कि तभी ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने से हाईवे पर वाहनों का संचालन भी ठप हो गया और ट्रक में रखा आम भी जलकर खाक हो गया.

फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
कोतवाली डोली क्षेत्र में नेशनल हाईवे की है. जब ट्रक में आग लगी तो ट्रक यूं ही चलता रहा कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details