अमरोहा: जिले में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि प्रियंका गांधी की तर्ज पर अन्य पार्टियां महिलाओं को टिकट आवंटन में वरीयता देने बात कह रही हैं. उन्होंने योगी, मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को आरएलडीए के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मीडिया से प्रेसवार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है, किसान बेहाल हैं, किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है और धरने पर ही बैठा है. उसके बावजूद भी सरकार किसानों की नहीं सुन रही है. राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपना परिवार नहीं बता सके वह प्रदेश को क्या चलाएंगे.
मोदी और इमरान खान खेल रहे हैं नूरा कुश्ती : त्रिलोक त्यागी, आरएलडी - त्रिलोक त्यागी
यूपी के अमरोहा में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने योगी, मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो अपना परिवार नहीं बता सके वह प्रदेश को क्या चलाएंगे.
त्रिलोक त्यागी ने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के नाम पर लोगों को गुमराह करती है. हमारे एजेंडे में चाइना है. आज जो हमारी आर्मी है वह चाइना के लिए तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा मोदी जी आतंकवाद पर फेल हुए हैं. ये सब मोदी और इमरान खान की नूरा कुश्ती है. जब 5 सिपाही हमारे देश के शहीद होते हैं तो इधर भारत माता की जय बोला जाती है, जब पाकिस्तान में 5 सिपाही मारे जाते हैं तब वह अल्लाह हू अकबर बोलते हैं. वह दोनों अपना वोट बैंक सुदृढ़ कर रहे हैं यह नूरा कुश्ती 7 साल से चल रही है. उन्होंने कहा जितने सिपाही मनमोहन सिंह की सरकार में मारे गए थे, उससे दुगने सिपाही बॉर्डर पर मारे जा रहे हैं.