अमरोहाः जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी में बुधवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर ड्राइवर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
गेहूं की बुवाई के लिए कर रहा था जुताई
गांव चकफेरी निवासी ट्रैक्टर चालक महेश (40 साल) बुधवार दोपहर को रहरा थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ी निवासी सुधीर त्यागी के खेत की गेहूं बुवाई के लिए रोटावेटर से जुताई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अचानक महेश के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. महेश ने जैसे ही बात की तो अचानक उसके हाथ से छूटकर फोन नीचे गिर गया. उन्होंने ट्रैक्टर से उतरकर मोबाइल उठाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर स्टार्ट था, जो किसी कारणवश चल पड़ा. इससे महेश रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. महेश की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.