अमरोहा: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज अमरोहा(Amroha) जिले में कई परियोजनाओं के शिनान्यास (CM will lay the foundation stone of projects)के साथ ही जनसभा को संबोधित (addressing a public meeting) करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब 433 करोड़ के कुल 31 परियोजनाओं का आज शिलान्यास करेंगे. दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे योगी की सरकार की सक्रियता हाल के कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है.
वहीं, उनकी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम विकास कार्यों का जायजा लेने को जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे जिलों में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा के दौरे पर होंगे और इस दौरान अमरोहा में 433 करोड़ की कुल 31 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इधर, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही मुख्यमंत्री की सभा स्थल को 8 हिस्सा में बांटा गया है. इसमें 1 व 2 में मीडिया, वीआईपी और वीवीआईपी सूची में शामिल लोगों को प्रवेश दिया जाएगा तो वहीं, अन्य सहयोगियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पृथक व्यवस्था की गई है.