अमरोहा: बाइक से नैनीताल घूमने गए अमरोहा के दो युवकों पर अल्मोड़ा के जंगल में बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान बाइक चला रहा युवक तो भाग निकला, लेकिन पीछे बैठा युवक गिर गया. इसके बाद से युवक लापता बताया जा रहा है. फिलहाल उत्तराखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं युवक के परिजन भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं.
अमरोहा पुलिस के मुताबिक हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीहल गांव निवासी दो युवक बीते शुक्रवार को बाइक से नैनीताल घूमने के लिए निकले थे. शनिवार की शाम वापस लौटते समय अल्मोड़ा के जंगल में बाइक पर पीछे बैठे अफसारुल उर्फ भूरा पर बाघ ने अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान बाइक चालक युवक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन बाइक में पीछे बैठा भूरा जंगल में लापता हो गया. वहीं बाइक चालक युवक मामूली घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में जिम ट्रेनर की मां को उनके पालतू कुत्ते ने नोंचकर मार डाला