उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तीन करोड़ के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - हसनपुर कोतवाली पुलिस

अमरोहा जिले की हसनपुर कोतवाली पुलिस समेत अन्य टीम ने चेकिंग के दौरान गांजा ले जा रहे एक ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग तीन करोड़ बताई गई है.

गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 10:33 PM IST

अमरोहा: जिले की हसनपुर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 3 करोड़ रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है. गांजे के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कही ये बात

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अमरोहा जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम कलीम और रिहान हैं, जबकि एक बिहार का निवासी सुमित है.

गांजे की कीमत लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये

मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गांजे की कीमत लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये है. एसपी ने कहा कि यह तस्कर ट्रक में अलग से केबिन बनाकर इसमें गांजा छिपाकर ले जाया करते थे. लेकिन पुलिस और एसओजी टीम की मुस्तैदी के चलते भारी मात्रा में ले जाए जा रहे गांजे के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस और अन्य टीम की इस बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details