अमरोहा:डग्गामार बस और सवारी गाड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. भीषण हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से बस चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के धनोरा-बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार बस ने सवारी गाड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में मैजिक में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.