उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में मकान का लेंटर गिरा, तीन घायल - अमरोहा मकान का छत गिरा

अमरोहा में मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया. इस हादसे तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमरोहा में मकान का लिंटर गिरा
अमरोहा में मकान का लिंटर गिरा

By

Published : Jan 22, 2021, 3:06 PM IST

अमरोह: जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र में मोहल्ला कानूनगोयान निवासी मोहम्मद छिद्दू के मकान का लेंटर का निर्मा दो दिन पहले हुआ था. बताया जा रहा है कि लेंटर के नीचे सपोर्ट में लकड़ी की बल्लियां खड़ी थीं. गुरुवार शाम छिद्दू के परिवार के सदस्यों ने बल्लियों में पालतू पशुओं को बांध दिया. देर रात करीब 11 बजे पशुओं के जोर लगाने पर लकड़ी की बल्लियां नीचे गिर गई. इसी दौरान लेंटर भी भरभराकर गिर गया. हदासे में तीन लोग घायल हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया. प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा ने हादसे में एक मजदूर के घायल होने की बात कही. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details