अमरोहा: जिले में शुक्रवार को तेज आंधी चली. शॉपिंग मॉल का बोर्ड गिरने से तीन लोग घायल हो गए. घायलों में शामिल एक युवती की हालत गंभीर है.
अमरोहा में तेज आंधी चली, शॉपिंग मॉल का बोर्ड गिरने से तीन घायल - UP latest news
अमरोहा में शुक्रवार को तेज आंधी चली. शॉपिंग मॉल का बोर्ड गिरने से तीन लोग घायल हो गए.
अमरोहा के मोहल्ला कोट में एक शॉपिंग मॉल का बोर्ड उड़कर सड़क पर जा गिरा. इसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए. दो युवकों को हल्की चोटें आईं. एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है.
डॉक्टर ने बताया कि तीन घायल अमरोहा सीएचसी में आए थे. एक युवती को काफी चोट आई है. उसे रेफर कर दिया गया है. अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप