अमरोहा:जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में देर रात उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई और बस में आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
अमरोहा: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में देर रात बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है. मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची शामिल है, जो बाइक पर सवार थे.
अमरोहा सड़क दुर्घटना
क्या है पूरा मामला
- अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसा हो गया.
- नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में उत्तराखण्ड रोडवेज की बस और सामने से आ रहे बाइक में टक्कर हो गई.
- स्थानीय लोगों के मुताबिक बस चैन पुलिंग कर दूसरी रोडवेज बस को खींच कर ला रही थी.
- इसी दौरान कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक वन-वे होने के चलते बस सामने से आ रही बाइक से टकरा गई.
- बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराई और बस में आग लग गई.
जलती बस के नीचे आए बाइक सवार
- बाइक सवार चार लोग जलती बस के नीचे आ गए, जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल बाहर निकाला.
- हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
- पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
- बस सवार यात्री हादसे के तुरंत बाद बस से उतर गए, जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से टल गया.
- हादसा होने से हाइवे पर हड़कम्प मच गया और ट्रैफिक जाम हो गया.
Last Updated : Aug 5, 2019, 6:45 AM IST