अमरोहा: जिले में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 शातिर पशु चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस व चाकू बरामद किया है.
पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार - अमरोहा ताजा खबर
अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर पशु चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया है.
यह था मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना रहरा क्षेत्र के बांसका कला गंगवार मार्ग का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा जिंदा कारतूस में चाकू और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते बताया कि तीनों गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. तीनों गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर गम्भीर धाराओं में तीन तीन मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व बैल चोरी की घटना को भी कबूल किया है. पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.