अमरोहाःजनपद के थाना रहरा श्(Rahara police station) क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. जिससे विद्यालय में खाना बनाने वाली तीन रसोइया आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.
बता दें कि गुरुवार को रहरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का खाना बन रहा था. जहां गैस सिलेंडर खत्म हो गया. इसके बाद गैस सिलेंडर बदलने के दौरान अचानक से आग लग गई. सिलेंडर में तेज लपटें उठती देख विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राएं तथा अध्यापकों में भगदड़ मच गई. इस दौरान आग की चपेट में आने से तीन रसोईया सरिता, देवीवती तथा बबिता गंभीर रूप से झुलक गई. जिन्हें तुरंत राकेश सीएचसी में भर्ती कराया गया.
अमरोहा प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 3 रसोईया झुलसी - Amroha latest news
अमरोहा प्राथमिक विद्यालय (Amroha Primary School) में Mid Day Meal बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से तीन रसोईया झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए सीएसी में भर्ती कराया गया है.
अमरोहा प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
इस मामले में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि आज हमारे प्राथमिक विद्यालय की रसोईया खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर खत्म होने की वजह से जैसे ही वह गैस सिलेंडर को बदलने लगी तो अचानक आग लग गई.
यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में गैंगरेप के तीन आरोपियों को रिमांड के दौरान वकीलों ने पीटा, न्यायालय में मची भगदड़
यह भी पढ़ें- पाठक-राजभर दिखे साथ तो कांग्रेस में मची खलबली, जानिए क्या कहा