उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, दो फरार - अवैध असलहा बरामद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोकने पर उसमें सवार बदमाश फायरिंग कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद
चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

By

Published : Dec 28, 2020, 7:43 PM IST

अमरोहा: जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया. एनकाउंटर में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

ये बदमाश पकड़े गए
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी शातिर हैं. वे जनपद के कई थाना क्षेत्रों में चोरी कर चुके हैं. बीती रात एक पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उसमें बैठे बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. यह देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर तीन शातिर बदमाशों रवि, हेमराज और नावेद को गिरफ्तार कर लिया. इनके दो साथी उस्मान और इशरत मौके से भाग निकले.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से एक पिकअप, चोरी का एक इंजन, एक जनरेटर, पांच हजार नकद और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details