अमरोहाः गजरौला कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात अचानक मुर्गी के फार्म में आग लग गई. इसमें लगभग तीन हजार मुर्गी के चूजे जिंदा जल गए. इससे फार्म मालिक का लाखों का नुकसान हो गया.
गजरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनेर में मतलूब हुसैन पुत्र शफीक गांव के ही निकट जंगल में अपने फार्म में मुर्गी पालन करता है. मतलूब हुसैन के अनुसार उसके फार्म में इस समय लगभग 3000 मुर्गी के चूजे पल रहे थे. वह अपने ही फार्म पर सोया हुआ था. रात को जैसे ही हल्की बारिश और तेज हवा शुरू हुई तो मौसम ठंडा हो गया था. ठंडे मौसम को लेकर मतलूब मुर्गी के चूजों को आग जलाकर उनको ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा था.