अमरोहाः पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से यूपी में सभी नदियां उफान पर हैं. बिजनौर बैराज से दो लाख 27 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण अमरोहा का तट बांध टूट गया है. इस वजह से हजारों बीघा फसल डूब गई है.
बांध टूटने के बाद बढ़े जलस्तर का वीडियो किसानों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रशासन से मदद की अपील की गई है. किसान काफी दहशत में हैं. गंगा घाट तिगरी में पुरोहितों की झोपड़ियों में पानी घुस चुका है. गुरुवार को धनोरा तहसील क्षेत्र के गांव चंद्रा फार्म में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए. लोगों का आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सभी को चिंता सता रही है कि कहीं बाढ़ का ये पानी गांव में न घुस जाए.
बिजनौर में गंगा, मालन और रामगंगा उफनाई हुई है. इस वजह से बिजनौर बैराज से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. इससे अमरोहा के आसपास पानी का बहाव तेज हो गया है और फसलें डूब गईं हैं. बाढ़ के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.