उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस दिवाली मिट्टी के दीए की बढ़ी मांग, कुम्हारों के चेहरे पर खुशी - अमरोहा समाचार

अमरोहा जनपद के कुम्हार इस दीवाली पर हर साल की अपेक्षा ज्याद खुश हैं. इस बार झालरों की बजाय मिट्टी के बने दिए की मांग ज्यादा बढ़ गई है. कुम्हारों का कहना है कि इस साल दिवाली के एक महीने पहले ही दीए का काफी आर्डर मिल चुका है.

दीए बनाता कुम्हार.
दीए बनाता कुम्हार.

By

Published : Oct 25, 2020, 9:41 PM IST

अमरोहा: महापर्व दीपावली की तैयारियां अमरोहा जनपद में जोरों पर है. इस बार इलेक्ट्रिक झालर की जगह मिट्टी के दीए लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं. भारत-चीन तनातनी को लेकर इस बार सरकार ने चीन से आए इलेक्ट्रिक सामान पर पाबंदी लगा दी है. इस वजह से दीयों की मांग बढ़ गई है.

दीए की बढ़ी मांग.

बाजारों में चाइनीज आइटमों की भरमार होने के कारण मिट्टी के बर्तनों का प्रचलन खत्म हो रहा था, लेकिन इस बार भारत और चीन के बीच तनातनी होने के बाद चाइनीज आइटमो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका सीधा फायदा मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को मिलता दिखाई दे रहा है.

कुम्हारों का कहना है कि पिछले साल से मुताबिक इस बार मिट्टी के बर्तनों की अधिक डिमांड आ रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार उनका रोजगार पहले से बढ़िया होने की उम्मीद है. अमरोहा के कुम्हारों का कहना है कि इस बार इलेक्ट्रिक लाइटों से ज्यादा हमारे बनाए दिए को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दीपावली आने से एक महीने पहले ही दियों के अच्छे ऑर्डर मिल चुके हैं.

हर साल कुम्हार दिवाली के एक महीने पहले दिया बनाना शुरू करत थे, जबकि इस बार दो महीने पहले से ही बना रहे हैं. वहीं सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक की मुहिम चला रही है. इससे कुम्हारों को मिट्टी के कुल्हड़ बनाने के ऑर्डर भी बढे़ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details