अमरोहाःजिलेमें चोरों ने एक ही रात में दो सरकारी स्कूलों को निशाना बनाया. हसनपुर क्षेत्र में गांव रखेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरों ने बच्चों के लिए वितरित करने के लिए रखे खेल-कूद के सामान और मिड डे मील के लिए राशन चुरा ले गए. चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा देखा. ताला टूटा हुआ देखकर शिक्षकों में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग, ट्रक और माल समेत चार गिरफ्तार
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रखेड़ा के सरकारी स्कूल में बच्चों को वितरित करने के लिए आए राशन को चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे शिक्षकों में हड़कंप मच गया. वहीं, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कबीरपुर ऐतमाली के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने छत में लगे पंखे चोरी कर लिए. इसके साथ ही स्कूल में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने पुलिस को सूचना दे दी है. सरकारी विद्यालय प्रधानाचार्य सीमा ने बताया कि उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप