उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों के माल पर किया हाथ साफ - अमरोहा में परचून की दुकान में चोरी

उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा में चोरों ने परचून की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर गल्ले में रखी आठ हजार रुपये की नगदी, सिगरेट की तीस डिब्बियां, गगन गुटखे के पच्चीस पैकेट समेत करीब पन्द्रह हजार रुपए से अधिक का सामान चोरी कर ले गए.

अमरोहा
अमरोहा

By

Published : Apr 3, 2023, 9:17 PM IST

अमरोहा: जनपद में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में अमरोहा के हसनपुर कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में चोर बीती रात परचून की दुकान में घुसकर नगदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. सुबह होने पर दुकान स्वामी जब दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए. पुलिस को चोरी से संबंधित जानकारी दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है.

दरअसल पूरा मामला हसनपुर कोतवाली नगर के मोहल्ला पूठ रोड का है. यहां गांव मनौटा निवासी हरगोविंद पुत्र कलुआ अपनी परचून की दुकान चलाता है. रविवार की शाम वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया. रात्रि में चोर किसी समय मकान की छत के सहारे अंदर घुस गए और जीने का दरवाजा तोड़कर परचून की दुकान में दाखिल हो गए. चोर गल्ले में रखी आठ हजार रुपये की नगदी, सिगरेट की तीस डिब्बियां, गगन गुटखे के पच्चीस पैकेट समेत करीब पन्द्रह हजार रुपए से अधिक का सामान चोरी कर ले गए. सुबह होने पर जब दुकान स्वामी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए. पीड़ित द्वारा 112 डायल पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई है.

पीड़ित हरगोविंद ने बताया कि चोरों ने करीब 8 माह पूर्व भी उसकी परचून की दुकान के शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तब भी चोर दुकान से हजारों का सामान चोरी कर ले गए थे. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने में जुट गई है और जल्द ही खुलासा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें-शहर की सीमा से बाहर जाने वाली एसी इलेक्ट्रिक बसों पर ब्रेक लगाने पर मंथन, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details