अमरोहा:जिले के नगर कोतवाली इलाके के पॉश इलाके में एक चोरी की घटना सामने आई है. चोर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से 12 लाख रुपये के कीमती सामान भरकर रफूचक्कर हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि शातिर चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए.
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र बाईपास रोड पर शातिर चोरों ने व्यापारी के इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम को निशाना बनाया. वहां से 12 लाख रुपये के कीमती इलेक्ट्रिक सामान एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत एलसीडी गोदाम से लेकर फरार हो गए.
चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से उड़ाया लाखों का सामान - अमरोहा पुलिस
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुधवार को एक चोरी की वारदात सामने आई है. चोर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से लाखों का कीमती सामान लेकर फरार हो गए. शातिर चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए.
अमरोहा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में चोरी
हैरानी की बात है कि शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए. व्यापारी के गोदाम से हुई लाखों की चोरी पर अभी संदिग्धता दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.