उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: दिनदहाड़े घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत 13 लाख की चोरी - रहरा थाना अमरोहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक खाली पड़े मकान में दिनदहाड़े लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नगदी, सोने-चांदी के आभूषण समेत चोरों ने 13 लाख का सामान पार कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

etv bharat
दिनदहाड़े 13 लाख की चोरी

By

Published : Sep 26, 2020, 11:58 AM IST

अमरोहा:जिले के रहरा थाने के जयतौली गांव में शुक्रवार को एक सूने पड़े मकान में घुसकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया. दवाई लेने गई घर की मालकिन जब वापस लौटी तो चोरी का पता चला. वहीं परिवार वालों का कहना है कि घर से नोटों के बने हार और सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब 13 लाख का सामान चोरों ने पार कर दिया है. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, गुफरान अहमद नोटों के हार बनाने एवं गाड़ी सजाने के साथ ही अपनी दो गाड़ियां शादियों में किराए पर चलाने का काम करते हैं. शुक्रवार को वह लालापुर गांव क्षेत्र की एक शादी में गाड़ी लेकर थाना बछरायूं के गांव हाफिजपुरा गए थे. पत्नी रूबी नजदीकी गांव पतेई खादर से दवाई लेने गई थी. दोपहर करीब 1:30 बजे चोरों ने घर को निशाना बनाया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए

बताया जा रहा है कि शीशे की खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसे थे. वहीं अलमारी और डबल बेड के बॉक्स का ताला तोड़कर 50 हजार के नोटों के 7 हार, 2 हजार रुपए के नोटों के 10 हार, 10 हजार रुपए वाले 2 हार, 5 हजार रुपए वाले 5 हार और 1 हजार रुपए के बने 2 हार समेत डेढ़ तोले का बना सोने का एक हार, सोने की अंगूठी, पेंडल, 500 ग्राम चांदी के आभूषण, 40 हजार की नकदी समेत करीब 13 लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details