अमेठी:जिले के जायस कोतवाली में मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेटी बयान के लिए महिला पुलिस बैरक में रखी गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. पुलिस टीम लगातार किशोरी की तलाश में जुटी है. पांच अगस्त को एक किशोरी को गांव का ही एक शादीशुदा दो बच्चों का बाप बहला-फुसलाकर कर कहीं भगा ले गया था.
कोतवाली में रोकी गई थी किशोरी
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी ताज मोहम्मद के खिलाफ अपराध संख्या 212/20 धारा 363,366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मगर अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस ने दबाव बनाते हुए आरोपी के पिता को थाने पकड़ कर लाई. इसके बाद आरोपी के पिता ने 17 अगस्त को किशोरी को बरामद करा दिया. 18 अगस्त को नाबालिग की मां के साथ महिला आरक्षी के साथ जिला अस्पताल गौरीगंज में डॉक्टरी परीक्षण हुआ.
कोतवाली में रोकी गई किशोरी लापता पीड़िता को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए कोतवाली में ही रोक लिया गया. पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि कोतवाली के एक दारोगा विधान चंद्र यादव ने उन्हें फोन कर बताया कि सोमवार को वाहन लेकर आना और लड़की के साथ मजिस्ट्रेटी बयान के लिए रायबरेली कोर्ट चलना है. शुक्रवार को देर शाम परिजनों को किशोरी के थाने से गायब होने को लेकर सूचित किया गया. शनिवार सुबह फिर थाने से फोन कर कहा कि तुम्हारी लड़की कोतवाली से भाग गई है. मामले की विवेचना कर रहे कोतवाली के एसआई विधान चंद यादव ने जानकारी दी कि पीड़ित किशोरी महिला आरक्षी की सुपुर्दगी में थी. मगर बीती रात वह महिला सिपाही के पास से फरार हो गई है.
जानकारी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही पुलिस टीम से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही नाबालिग को बरामद किया जाएगा. लापरवाही करने वालों को लाइन हाजिर किया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-दयाराम सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक