अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला. इसके बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके परपहुंची. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.
अमरोहा: पेड़ से लटका मिला किशोर का शव - पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
यूपी के अमरोहा में एक किशोर का शव पेड़ से लटकते मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है.
जानें पूरा मामला
मामला गजरौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है. यहां अपने मामा के घर आए कोशिंदर का शव पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कोशिंदर की चाची ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में चाची के परिजनों ने ससुराल वालों पर (कोशिंदर के घर वालों पर) दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज हत्या के मामले में कोशिंदर का नाम भी शामिल था. इसके बाद से कोशिंदर काफी परेशान रहता था. बुधवार सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.