अमरोहाःधनोरा में स्थित वेब मलेशिया में डिस्टलरी फैक्ट्री का ट्रायल टैंक फटने से चंद्र प्रकाश निवासी बरेली की मौत हो गई. वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर धनोरा में स्थित वेब मलेशिया डिस्टलरी फैक्ट्री का आचानक टैंक फट गया. टैंक फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. फैक्ट्री में काम कर रहे तीनों घायल व्यक्ति राजस्थान के बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जिन उपकरणों का उपयोग किये जा रहे थे, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी के थे. उपकरण अच्छे न होने की वजह से यह हादसा हुआ. अगर इस फैक्ट्री के उपकरण की सही से जांच नहीं हो पाई तो न जाने कितने व्यक्ति की जाने जायेंगी.
पढ़ेंः गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म करने से नाराज किसानों ने हाईवे पर जाम लगाया