उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक पर जानलेवा हमला, परिजनों ने दूसरे थाने से जांच के लिए एसपी से लगाई गुहार - ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यूपी के अमरोहा में पिछले साल युवक पर जानलेवा हमला हुआ था. मामले में परिजनों ने इलाकाई पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने किसी दूसरे थाने से मामले की जांच कराने की मांग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है.

टांडा के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
टांडा के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 23, 2021, 2:15 PM IST

अमरोहा:जिले के थाना रजबपुर क्षेत्र के टांडा गांव में बीते साल एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले की जांच किसी दूसरे थाने से कराने की मांग को लेकर टांडा गांव के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार के लोगों ने मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

दिसंबर में हुई थी घटना

दरअसल, जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा निवासी वाहिद मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा. ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और एसपी सुनीति को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में लिखा था कि 27 दिसंबर 2020 को उनके भाई पर जानलेवा हमला किया गया था. गांव के ही अबरार और अलीशेर ने भाई को गोली मारी थी. वाहिद के भाई का इलाज मेरठ में चल रहा है.

इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया, लेकिन मामले की विवेचना रजबपुर पुलिस नहीं कर रही. साथ ही पुलिस पर मिली भगत का भी आरोप लगाया. पत्र में निष्पक्ष विवेचना की मांग की गई है. उन्होंने एसपी डॉ. सुनीति से अनुरोध किया कि रजबपुर थाना पुलिस मामले की विवेचना में लापरवाही कर रही है, इसलिए किसी अन्य थाने को जिम्मेदारी सौंपी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details