उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार गन्ना किसानों की फीकी रहेगी दिवाली

अमरोहा जिले में इस बार किसानों की दिवाली फीकी सी रहेगी. नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी शुगर मिलों ने बीते साल का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है. करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक मिलों पर बकाया है.

sugar mills did not pay sugarcane dues to farmers in amroha
अमरोहा में चीनी मिलों ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया.

By

Published : Nov 13, 2020, 5:15 PM IST

अमरोहा: जनपद में शुगर मिलों से गन्ना भुगतान का मूल्य न मिलने पर किसानों की दिवाली फीकी सी दिखाई दे रही है. मिलों पर करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक गन्ना मूल्य बकाया है. इससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, प्रशासन जल्द शुगर मिलों से भुगतान कराने का दावा कर रहा है.

जनपद में करीब 9 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर सवा लाख से अधिक किसान गन्ने की खेती करते हैं. इनमें 11 शुगर मिलों को गन्ने की सप्लाई की जाती है. नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी शुगर मिलों ने बीते साल का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है. करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक मिलों पर बकाया है.

त्योहारी सीजन में भी किसानों के हाथ खाली हैं. ऐसे में किसानों की दिवाली फीकी सी दिखाई दे रही है. उन्हें औने-पौने दामों पर गन्ना कोल्हू पर डालना पड़ रहा है. प्रशासन की उदासीनता के चलते शुगर मिल समय पर भुगतान नहीं कर पा रही हैं. इस वजह से किसान संगठन आएदिन प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि हाई-वे जाम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अभी खुली नहीं है. अब किसानों ने आंदोलन की रणनीति बनाई है. वहीं डीएम उमेश मिश्रा ने जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details