उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली

By

Published : Apr 3, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 5:14 PM IST

अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली
अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली

14:43 April 03

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश भी गोली लगने से घायल

अमरोहा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

अमरोहा:गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए. साथ ही दो बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दो दिन पूर्व गजरौला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े डेरी संचालक के यहां इन दोनों हथियार बंद बदमाशों ने लूट की थी.

दरअसल, शनिवार सुबह गजरौला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान काले रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाश अतरासी की तरफ से फायरिंग करते हुए गजरौला की तरफ को निकले थे. अतरासी पुलिस द्वारा गजरौला पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई. 

इस दौरान पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी. हाईवे पर पुलिस टीम को देख बदमाश तिगरी गांव के जंगल में पहुंच गए. बदमाशों को देख पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाशों की एक गोली दारोगा रजनीश कुमार के हाथ में लग गई, जबकि दूसरी गोली हेड कांस्टेबल मेघ सिंह सेम के पैर में लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. आनन-फानन में अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल दारोगा, सिपाही व बदमाशों को सीएचसी गजरौला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार 

घायल बदमाशों की पहचान रजा मोहम्मद उर्फ रजुआ पुत्र इम्तियाज अली निवासी राजपुर थाना सिंभावली, जनपद हापुड़ व दिलशाद पुत्र असलुफ निवासी घूघराला थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी सुनीति तुरंत कांकाठेर को जाने वाले तिगरिया मार्ग पर पहुंचीं, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहां मौका-मुआयना करने के बाद एसपी सीधे हायर सेंटर पहुंचीं और घायल दारोगा रजनीश कुमार व हेड कांस्टेबल मेघ सिंह सेम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

एसपी सुनीति ने बताया कि गजरौला पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीनगर में हथियार के दम पर एक डेयरी संचालक के यहां लूट की थी और फरार हो गए थे. दोनों बदमाश 25-25 के इनामी हैं. इनके पास से दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. दोनों पर लूट और दुष्कर्म जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ में एक दारोगा वा एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गए हैं. दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. सभी का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details