अमरोहाःसूबे की कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हैं. वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए लोकलुभावने वायदों के साथ चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए नए-नए हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की नौगावां सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सभी पार्टियों ने चुनाव के मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने चुनावी प्रचार का अपनाया नायाब तरीका
इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कमलेश सिंह के लिए उपचुनाव में वोट मांगने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने नायाब तरीका अपनाया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए गांव-गांव जाकर बैलगाड़ी से वोट मांगे. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी अमरोहा लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.