उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ज्वाइन करे आजम खान, एक माह में जेल से बाहर नहीं निकाला तो छोड़ दूंगा राजनीति: सचिन चौधरी - state general secretary of congress party

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी अमरोहा पंहुचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में आजम खान होते तो आज वह जेल में नहीं होते. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी या उनके परिवार का कोई सदस्य आज भी कांग्रेस में आ जाता है, कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करता है तो मैं गारंटी लेता हूं कि एक महीने में हम उन्हें जेल से बाहर ले आएंगे.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी

By

Published : Aug 22, 2021, 10:21 PM IST

अमरोहा:जनसंपर्क अभियान के दौरान अमरोहा पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने आजम खान को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान की पत्नी कांग्रेस ज्वाइन करें तो मैं गारंटी लेता हूं कि एक महीने में आजम खान जेल से बाहर होंगे.


बता दें कि अमरोहा में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता उन्हें जेल से बाहर निकालना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि आजम खान के ऊपर आज उत्तर प्रदेश की सरकार जुल्म कर रही है, हम चाहते हैं कि उनके साथ ऐसा न हो. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने हमारे बड़े नेता एडवोकेट कपिल सिब्बल को उनकी पैरवी के लिए नि:शुल्क लगा रखा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में आजम खान होते तो आज वह जेल में नहीं होते. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी या उनके परिवार का कोई सदस्य आज भी कांग्रेस में आ जाता है, कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करता है तो मैं गारंटी लेता हूं कि एक महीने में हम उन्हें जेल से बाहर ले आएंगे.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी

सचिन चौधरी ने एक और बात कही कि अगर आजम खान साहब अगर बहरूपियों को पहचान ले तो अभी भी उनके लिए अच्छी बात होगी. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो निष्पक्ष और निडर लोगों के लिए काम करती है. मैं आजम खान साहब से कहना चाहूंगा कि वह जल्द से जल्द कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ले.


ABOUT THE AUTHOR

...view details