उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, चार्ज संभालते ही अमरोहा की नई SP सुनीति ने क्या कहा - amroha hindi news

अमरोहा जनपद में नई एसपी सुनीति कुमारी ने चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने अमरोहा पहुंचते ही अपने कार्यालय का निरीक्षण किया. आधारित अधीनस्थों को सही तरीके से काम करने और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

एसपी सुनीति कुमारी
एसपी सुनीति कुमारी

By

Published : Dec 4, 2020, 3:38 PM IST

अमरोहा: जनपद में नई पुलिस अधीक्षक सुनीति ने चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने अमरोहा पहुंचते ही अपने कार्यालय का निरीक्षण किया आधारित अधीनस्थों को सही तरीके से काम करने और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

अमरोहा जनपद की पुलिस अधीक्षक के तौर पर चार्ज संभालने पहुंचीं सुनीति कुमारी ने शुक्रवार को अपने दफ्तर का निरीक्षण किया. जनपद में अपराधियों के हौसले पस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. एसपी सुनीति कुमारी वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. एसपी सुनीति कुमारी ने कहा कि अमरोहा जिले में जितना बेहतर हो सकता है. उतना बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ और भी अन्य समस्याएं जो उनसे जुड़ी हैं उसे बेहतर करने का प्रयास करेंगी.

एसपी ने कहा कि व्यापारियों राजनीतिक दलों और आम जनता से पुलिस का संवाद स्थापित होता रहे थानों में फरियादियों की सुनवाई हो किसी को भी टरकाया न जाए. महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में और अपराधों में तुरंत एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई के आदेश पारित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details