अमरोहा: जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों का कत्ल करने वाले हत्यारे बेटे को उसके साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 9 मार्च को थाना आदमपुर क्षेत्र के जंगलों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी. आदमपुर पुलिस की जांच में मृत व्यक्ति की पहचान यादराम शर्मा, निवासी संभल चौकपुरा गांव रसपुरा थाना के रूप में हुई थी. कार्रवाई करने में जुटी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पता लगाया कि मृतक की हत्या उसी के बेटे ने संपत्ति लालच में की है. बेटे ने साथियों के साथ मिलकर अपने बाप की हत्या की थी. पुलिस ने मृतक के बेटे को उसके साथियों के साथ जेल भेज दिया है.
खुलासा: संपत्ति विवाद में बेटे ने की थी पिता की हत्या - अमरोहा आदमपुर पुलिस
अमरोहा आदमपुर पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. संपत्ति विवाद में बेटे ने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी थी. अमरोहा आदमपुर थाना क्षेत्र में बीती 9 मार्च को मिला था संभल निवासी यादराम शर्मा का शव.
यह भी पढ़ें- मैच हारने के बाद कोच ने कमरे में बंद कर खिलाड़ियों को छड़ी और बेल्ट से की जमकर पिटाई
हसनपुर क्षेत्र अधिकारी सतीश पांडे ने बताया कि 9 मार्च को शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. इसके बाद जांच में पता लगा कि बेटे ने अपने पिता की संपत्ति को लेकर हत्या की है. इसमें वह बार-बार अपने पिता से संपत्ति के लिए कहता था. जब उसके बाप ने उसे संपत्ति देने से मना कर दिया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बलकटी से जंगल में ले जाकर अपने बाप को काट कर मार डाला. इसके बाद पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को उसके साथियों के साथ जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप