उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में बेटे ने पिता को क्यों उतार दिया मौत के घाट?

अमरोहा में किसान की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. किसान को उसके बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

ईटीवी भारत
son killed father in amroha

By

Published : Mar 22, 2022, 6:17 PM IST

अमरोहा: गजरौला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक किसान का शव मिला था. उसकी हत्या का मंगलवार को अमरोहा पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक किसान की हत्या उसके ही बेटे ने की थी. किसान के एक महिला से अवैध संबंध थे. इसके चलते बेटे अनिल ने उसकी सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या की थी. इसके बाद शव को कॉलेज के पास फेंक दिया था.

गजरौला थाना क्षेत्र में 20 मार्च को गांव यकबगड़ी निवासी 50 वर्षीय मूलचंद का शव अटारी मुरीदपुर को जाने वाले रास्ते पर सागर कॉलेज के पास खाई में मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार करके हत्या करने की बात सामने आई.

पुलिस की जांच में पता चला कि बेटे अनिल ने ही मूलचंद की अवैध संबंधों के चलते ही हत्या की थी. मूलचंद महिला के नाम पर पूरी संपत्ति का बैनामा करने जा रहा था. उसके बेटे को ये बात नागवार गुजरी. उसने एक दोस्त के साथ मिलकर मूलचंद की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- रामपुर में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली


क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते बेटे ने पिता के सिर पर रॉड से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. पिता उस महिला के नाम पर जमीन का बैनामा कराने जा रहा था. इसे बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने पिता की हत्या कर दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details