अमरोहाःजनपद के थाना गजरौला बृजघाट चौकी पुलिस की सतर्कता से गुजरात की आयशा जैसी घटना होने से बच गई. इसमें एक युवक ने वीडियो वायरल कर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन ब्रजघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को बचा लिया. उसके बाद युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया. परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मुरादाबाद के लाइन पर विकास नगर निवासी राहुल वर्मा पुत्र नंदकिशोर वर्मा सर्राफ हैं. जिले के ही हनुमान नगर में उनकी संजीव के साथ पार्टनरशिप में दुकान है. किसी बात को लेकर उसका पार्टनर संदीप से विवाद हो गया. पुलिस के मुताबिक विवाद होने पर पार्टनर ने राहुल पर गबन का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था. इससे राहुल काफी तनाव में था. वह तनाव में अपनी स्कूटी लेकर मुरादाबाद से निकल गया और उद्योग नगरी गजरौला क्षेत्र के बृजघाट पहुंच गया. यहां उसने पहले खुदकुशी करने का वीडियो वायरल किया, उसके बाद गंगा में कूदकर खुदकुशी करने का निर्णय लिया. उसने खुदकुशी करने से पहले वीडियो वायरल कर दिया और उसका वीडियो परिजनों के पास पहुंचा तो उन्होंने रात करीब 11:00 बजे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. इसमें इंस्पेक्टर ने ब्रजघाट चौकी प्रभारी निशांत राठी समेत कई पुलिस कर्मी तैनात कर दिए और चेकिंग शुरू कर दी. इसमें ब्रजघाट पुल पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार राहुल पहुंचे तो पुलिस ने पकड़ उन्हें लिया. इसमें उसने पुलिस से हाथों से छूट का गंगा में कूदने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. उसके बाद सर्राफ के स्वजन पहुंच गए. पुलिस ने कारोबारी को समझाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया.