उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: 5 रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिला रही ये रसोई - श्रद्धा रसोई

यूपी के अमरोहा जिले में पांच रुपये में श्रद्धा रसोई लोगों को भरपेट खाना खिला रही है. यहां सुबह से ही लोग पांच रुपये में खाना खाने के लिए पहुंच रहे हैं.

5 रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिला रही श्रद्धा रसोई
5 रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिला रही श्रद्धा रसोई

By

Published : Jan 23, 2021, 9:56 AM IST

अमरोहा:जिले के गजरौला में सिर्फ पांच रूपये में श्रद्धा रसोई लोगों को भरपेट खाना खिला रही है. कई वर्ष पहले से श्रद्धा रसोई यह काम करती आ रही है. गरीब बेसहारा लोगों के पैसे न होने पर भी उन्हें मुफ्त में खाना यहां खाना खिलाया जाता है.

जानकारी देते श्रद्धा रसोई के संस्थापक हेम सिंह
जानिए पूरा मामला
गजरौला चौपला पुल के नीचे वर्ष 2018 से श्रद्धा रसोई अपनी यह मुहिम चला रही है. यह रसोई पांच रूपये में लोगों को भरपेट खाना खिलाती है, जिस वजह से खाना खाने वाले लोगों की सुबह से ही यहां भीड़ इकठ्ठा हो जाती है. श्रद्धा रसोई के कार्यकर्ता सुबह होते ही गजरौला चौपला चौराहे पर स्वादिष्ट खाना तैयार कर लेते हैं, जिसके बाद वहां पर श्रद्धा रसोई पांच रूपये में लोगों को खाना मुहैया कराती है. यहां खाने के साथ-साथ लोगों को कुछ मीठा भी दिया जाता है.
श्रद्धा रसोई के कार्यकर्ता सुबह होते ही गजरौला चौपला चौराहे पर स्वादिष्ट खाना तैयार कर लेते हैं, जिसके बाद वहां पर श्रद्धा रसोई पांच रूपये में लोगों को खाना मुहैया कराती है.

श्रद्धा रसोई के संस्थापक हेम सिंह ने बताया कि यह श्रद्धा रसोईं हम 2018 से चला रहे हैं. कोविड-19 जैसी महामारी के चलते हमने श्रद्धा रसोई को बंद कर दिया था, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हमारी कमेटी ने अब इसको फिर से शुरू कर दी है, जिसमें पांच रूपये में गरीब को भरपेट भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब व्यक्ति के पास पांच रूपये भी नहीं होते तो हम उसे मुफ्त में भी भरपेट खाना खिलाते हैं.

जिले के गजरौला में सिर्फ पांच रूपये में श्रद्धा रसोई लोगों को भरपेट खाना खिला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details