अमरोहा:जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर शुमाली में थप्पड़ मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसी बीच दोनों की तरफ लाठी-डंडे और गोली भी चली. इस हमले में करीब 7 लोग घायल हुए है. वहीं गोली लगने से दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
अमरोहा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 को लगी गोली, 7 लोग हुए घायल
10:42 April 14
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
गजरौला थाना क्षेत्र के भीकनपुर शुमाली गांव में बीती देर रात को हरकेश कुमार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था जिसके बाद गांव का ही रहने वाला ऋषिपाल बाइक लेकर वहां से गुजर रहा था. हरकेश कुमार का कहना है कि ऋषिपाल जैसे ही गली में बाइक लेकर वहां गुजरा, वैसे ही ऋषिपाल के बाइक का पहिया हरकेश कुमार के पैर पर चल गया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ही दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. शोर शराबा सुनकर दोनों युवकों के परिवार भी इकट्टा हो गए. जिसके बाद वहां पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर: अंबेडकर की मूर्ति चोरी पर मचा बवाल, पुलिस से तीखी नोकझोंक
इस फायरिंग में गांव के दो युवक घायल हो गई, जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया एक पक्ष के तरफ से करीब 3 लोग घायल हुए हैं. जबकि दूसरी तरफ से हरकेश रामकली वर्क क्रांति देवी दूसरे ग्रुप की तरफ से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की तरफ से जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी.