अमरोहा:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रविवार को अमरोहा पहुंचे. जहां उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लगना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि किसी भी धर्म ग्रंथ में करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी होती है. मैं चाहता हूं कि किसी भी धर्म ग्रंथ का अपमान न हो. अगर कोई भी पॉलिटिकल पार्टी का नेता रामायण का अपमान करता है तो वह करोड़ों हिंदू लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से और अखिलेश यादव से मांग करता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त करें, क्योंकि उन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामायण का अपमान करके हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया. उसी तरह बाबा रामदेव ने भी इस्लाम का अपमान करके वही काम क्या है. मैं बाबा रामदेव के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं. इस तरह के लोग जो मुल्क के लिए खतरा है. देश के लिए खतरा है, जो समाज के लिए खतरा है. ऐसे लोगों पर देशद्रोह जैसा मुकदमा होना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य पर एनएसए के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें जेल में डाल देना चाहिए और मैं हैरान हूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आपको राम भक्त कहते हैं और राम का शासनकाल होते हुए भी और राम को गाली देने वाला बाहर खुलेआम घूम रहा है. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा पार्टी को डूबाने का किया है. ऐसे नेता को उन्हें बाहर निकाल देने चाहिए.
यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पल्लवी पटेल का विवादित बयान, कहा- मैं तुलसीदास को नहीं मानती संत