अमरोहा:उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सीमा खड़गवंशी बीजेपी में शामिल हो गई. शनिवार को अमरोहा जनपद के जोया मार्ग पर स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर के नेतृत्व में निर्दलीय चुनाव जीतकर जिला पंचायत सदस्य बनी सीमा खड़कवंशी ने बीजेपी की सदस्यता ली.
निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सीमा खड़गवंशी बीजेपी में शामिल - पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर
अमरोहा में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सीमा खड़गवंशी बीजेपी में शामिल हो गई. चुनाव के पहले उन्हें और उनके पति को बीजेपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था.
निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सीमा खड़गवंशी बीजेपी में शामिल.
पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 19 से कुमारपाल खडकवंशी ने अपनी पत्नी सीमा खड़कवंशी को निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया था. जिस पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फिलहाल जीत के बाद बीजेपी ने कुंवर पाल खड़कवंशी व उनकी पत्नी को पार्टी में वापस ले लिया. कुंवर पाल खड़कवंशी ने कहा कि वे पार्टी के पहले भी सिपाही थे. अब भी सिपाही हैं.
इसे भी पढ़ें-योगी के समर्थक ने खून से लिखा जेपी नड्डा को पत्र, कहा यह बात...