अमरोहा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने अपने मकान की छतों पर मिट्टी के बर्तनों में पानी रखा. विद्यार्थियों ने अपने पड़ोस में मिट्टी के बर्तनों का वितरण कर छत पर पानी रखने के लिए जागरूक भी किया. वहीं प्रदेश के सहमंत्री विपिन सागर ने एक नई पहल की है, जिसमे एक कनस्तर को काटकर उसमे दाने के साथ पानी की व्यवस्था की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अप्रैल और मई में 'पक्षी बचाओ, पानी पिलाओ' अभियान चलाया जाता है. विद्यार्थी अपने पड़ोस में घर-घर जाकर मिट्टी के बर्तनों का वितरण करते हैं. मिट्टी के बर्तनों में मकान की छत पर पानी भरकर रखा जाता है.