उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मण और दलितों के साथ इस बार बनेगी बीएसपी की सरकार: सतीश चंद्र मिश्रा

अमरोहा में बीएसपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत किया.

BSP अकेले लड़ेगी चुनाव
BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

By

Published : Aug 9, 2021, 8:15 PM IST

अमरोहाः बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने अगले विधानसभा चुनाव 2022 में किसी से भी गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी. इस दौरान वे एसपी और बीजेपी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मणों को नकारा है.

बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन अमरोहा में आयोजित किया गया. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सतीश चन्द्र मिश्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने एसपी और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मणों की प्रताड़ना की है. सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार ने विज्ञापन के जरिए विकास किया है. सरकार का 300 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर लगा दिया.

इसे भी पढ़ें- अब 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नाम से जाना जाएगा 'काकोरी कांड', 97वीं वर्षगांठ पर सीएम योगी ने बदला नाम

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया जाएगा. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पार्टी महासचिव ने कहा कि ब्राह्मणों और दलितों के सहयोग से बीएसपी पूर्ण बहुमत में पाकर सरकार बनाएगी. इस विचार संगोष्ठी में अमरोहा और संभल के बीएसपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- महोबा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दरअसल एक बार ब्राह्मण और दलितों के सहयोग से बीएसपी सत्ता पर काबिज हो चुकी है. यूपी में अपनी दरकती राजनीति को दोबारा जान फूंकने के लिए बीएसपी सुप्रीमो ने एक बार फिर से 2007 वाली सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपना कर एक दांव खेला है. लेकिन उनका ये दांव कितना कारगर होता है, ये तो आने वाले विधानसभा चुनाव में ही पता चलेगा. क्यों कि ब्राह्मण एक बार बीएसपी को आजमाकर देख चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details