उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: बाबा के बुलडोजर से डरे सपा विधायक, खुद ही तुड़वाया अवैध निर्माण - अमरोहा नगर पालिका

प्रदेश में बाबा के बुलडोजर का डर इस कदर लोगों के मन में बैठ गया है कि लोग खुद ही अवैध निर्माण हटवा रहे हैं. अमरोहा में नगर पालिका ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली को अवैध निर्माण तुड़वाने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्होंने खुद ही अवैध निर्माण तुड़वा दिया.

सपा विधायक ने तुड़वाया अवैध निर्माण
सपा विधायक ने तुड़वाया अवैध निर्माण

By

Published : Jun 13, 2022, 12:55 PM IST

अमरोहा:नगर पालिका ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास के आगे हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने के संबंध में नोटिस जारी किया था. इसके बाद बुलडोजर के डर से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खुद ही आवास के आगे अवैध निर्माण को तुड़वा दिया.

आपको बता दें कि गुरुवार (9 जून) को नगर पालिका ने समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक महबूब अली को नोटिस जारी किया था. इसमें लिखा हुआ था कि वह सड़क और नाले की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को 3 दिन के अंदर ध्वस्त कर दे. ऐसा न करने पर पालिका खुद इस अतिक्रमण को ध्वस्त कराएगी और ध्वस्तीकरण में आने वाले खर्च को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से वसूल किया जाएगा. इसके बाद उन्होंने खुद ही इस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया. तीन दिन पहले नगर पालिका ने पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम के नाम से नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ें:बवाल की साजिश में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने 23 और आरोपियों को उठाया

इस पूरे मामले में अधिशासी अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को अमरोहा सदर विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम के नाम से उनके मकान के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में नोटिस चस्पा की गई थी. इसके बाद 3 दिन का समय दिया गया था. उन्होंने रविवार शाम को खुद ही अतिक्रमण को हटवा दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details