अमरोहा: जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली और एमएलसी परवेज अली राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों को कृषि कानून के खिलाफ जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर संवाद करेंगे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. नगर विधायक महबूब अली के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस पूरे मामले में सपा एमएलसी परवेज अली ने कहा कि हम लोग किसानों के बीच जरूर जाएंगे और उन्हें इस कानून के बारे में बताएंगे.
सपा नेता ने दी कूच की चेतावनी, प्रशासन ने उठाया ये कदम - talk to farmers from village to village
जिले के सपा विधायक महबूब अली और एमएलसी परवेज अली किसानों को कृषि कानून के खिलाफ जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर संवाद करेंगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके बाद दोनों नेताओं के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दिया गया है.
विधायक महबूब अली और एमएलसी परवेज.
अखिलेश यादव ने किया है आह्वान
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अमरोहा के विधायक महबूब अली और एमएलसी परवेज अली गांव-गांव जाकर किसानों को कानून के खिलाफ जागरूक करने वाले थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया. सपा एमएलसी परवेज अली ने कहा कि प्रशासन और पुलिस सपाइयों की आवाज दबाने की कोशिक कर रहे हैं, लेकिन हम लोग किसानों के बीच जरूर जाएंगे और उन्हें इन तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे.