उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में गन प्वाइंट पर जूता कारोबारी के घर डकैती

By

Published : Nov 15, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 2:10 PM IST

जूता कारोबारी के घर डकैती
जूता कारोबारी के घर डकैती

12:30 November 15

गन प्वाइंट पर कारोबारी के घर डकैती

अमरोहा: जिले के हसनपुर कोतवाली मोहल्ला सैनी कॉलोनी से जूता कारोबारी के घर डकैती का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के घर गन प्वाइंट पर डकैती की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर दो युवकों को गोली मार दी.  गोली लगने से घायल युवक की हालत नाजुक है जिसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जूता सेल्समैन के घर डकैती
शनिवार की रात जिले के हसनपुर कोतवाली के अंतर्गत बदमाशों ने जूता सेल्समैन के घर डकैती की वारदात अंजाम दे दिया. सीढ़ी के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने जूता सेल्समैन की तमंचे की बट से पिटाई कर दो लाख रुपये व उसकी पत्नी से सोने के कुंडल लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने जूता सेल्समैन के भाई के सीने में गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में सीएचसी से मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है.  

विरोध पर मारी गोली
सैनी कॉलोनी में बाहरी छोर पर जूता कारोबारी पूरन सैनी पुत्र रेवती सैनी का मकान है. दिवाली पर शनिवार रात करीब दो बजे सीढ़ी लगाकर कुछ बदमाश उनके घर दाखिल हुए और कमरे में सो रही करीब तीन वर्षीय बेटी की कनपटी पर तमंचा लगाकर पूरन सैनी की पत्नी ओमवती के कानों से सोने के कुंडल लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने बैठक में सो रहे पूरन के पास पहुंचे और उससे दो लाख रुपये लूट लिए. पूरन ने विरोध जताया तो उसके सिर में तमंचे की बट मार दी. चीख सुनकर नजदीक के कमरे में सो रहा पूरन का छोटा भाई अरविंद सैनी बाहर आ गया और जैसे ही वह बाहर निकला तो एक बदमाश उसके सीने में गोली मारकर फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका. घायल अरविंद को सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. परिजनों के मुताबिक अरविंद की हालत गंभीर बनी हुई है. बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. सभी हथियारों से लैस थे. ओमवती का कहना है कि बदमाशों के मुंह पर कपड़े बंधे थे. मामले में जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details