उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में लुटेरों ने मचाया तांडव, ढाई लाख रुपये के जेवरात लूटे - अमरोहा की ख़बर

अमरोहा के थाना गजरौला में लुटेरों ने एक घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान वे ढाई लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये.

लुटेरों ने मचाया तांडव, ढाई लाख रुपये के जेवरात लूटे
लुटेरों ने मचाया तांडव, ढाई लाख रुपये के जेवरात लूटे

By

Published : Mar 24, 2021, 8:18 PM IST

अमरोहाः जिले के गजरौला थाना इलाके में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. एक घर पर उन्होंने धावा बोल दिया. इस दौरान वे घर से ढाई लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और फरार हो गये. बदमाशों ने पीड़ित घरवालों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये इस सारी घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार वालों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गयी.

बदमाशों ने की लाखों रुपये की लूट

आपको बता दें कि गजरौला चौपला चौकी इलाके में आये दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसमें आज फिर एक डेयरी संचालक अशरफ अली मोहल्ला लक्ष्मी नगर के घर पर बदमाशों ने धावा बोला. बताया जा रहा है कि अशरफ अली का पूरा परिवार घर पर था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और घर के गेट पर आवाज लगाकर वहां आसपास प्लाट देखने की जानकारी लेने लगे. इसी दौरान अशरफ की पत्नी अफरून गेट पर आ गई. जिसके बाद बदमाशों ने उसे गन प्वांइट पर ले लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर घुस गए. इसके बाद सभी लोगों को उन्होंने घर के एक कमरे में बंद कर दिया. एक बदमाश घर के गेट पर खड़ा हो गया और दूसरे बदमाश ने गन प्वाइंट पर लेकर अफरून के गले से सोने का हार कानों में कुंडल और दूसरे जेवर उतरवा लिये.

इसके बाद सैफ में रखी करीब आधा किलो चांदी और दूसरे जेवर लूटकर फरार हो गये. बदमाशों के जाने पर पीड़ित परिवार ने शोर मचाया और अफरून ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद अशरफ घर पर पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details