अमरोहा: केंद्र एवं राज्य सरकार भले ही ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की कवायद कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सड़क ही हालत इतनी जर्जर है कि इस पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है. करीब दस हजार की आबादी और रोजाना कई भारी वाहन इसी सड़क से होकर गुजरते हैं, लेकिन इसकी मरम्मत पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
खादर गांव की सड़क पर चलने से घबराते हैं लोग, जानें कारण - सड़कों की जर्जर स्थिति
अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के खादर गांव में सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगहों पर सड़क की मरम्मत गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर से जर्जर हो गई. इससे संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खुल रही है.
विधायक के कार्यकाल में नहीं काम हुआ
ईटीवी भारत की टीम ने बुधवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के खादर के कई गांवों का निरीक्षण किया. महेंद्र सिंह खडकवंशी के विधायक बनने के बाद ग्रामीणों को उम्मीदें थीं कि सड़क की मरम्मत हो जाएगी. उनके कार्यकाल में भी सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो सका. सीएम योगी ने गंगा किनारे बसे सभी गांवों के विकास की बात कही थी, लेकिन इन गांवों में आज भी स्थिति जस की तस है.
प्रतिदिन गुजरते हैं सैकड़ों वाहन
इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. साथ ही सड़क में गहरे गड्ढों की वजह से लोग हादसे के शिकार भी होते हैं. स्कूली बच्चों को भी यहां से गुजरना होता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इस सड़क की मरम्मत हुई थी, लेकिन घटिया सामग्री होने के चलते कुछ ही दिनों में सड़क में गड्ढे हो गए.